लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लगातार 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 6229 मरीज मिले हैं. हालांकि अच्छी बात रही कि इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. गुरुवार को कोरोना वायरस से 6476 मरीज ठीक हो गए हैं. हालांकि, प्रदेश में कोरोना ने 86 मरीजों की जान भी ली.


अब तक 90 लाख सैंपल की हुई जांच
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 1,51,693 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 80,89,882 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सितंबर में अब तक कुल 23,02,964 सैंपल्स की जांच की गई है. इसके अलावा प्रदेश की पॉजिटिविटी का प्रतिशत 4.7 रहा है.





19 हजार से ज्यादा हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 19,104 हो गई है. जिनमें लगभग 15,29,000 मकान चिन्हित हैं. इसके अलावा 84 लाख 99 हजार लोगों को चिन्हित किया गया है. इनमें 51,525 कोरोना मरीज पॉजिटिव भी हैं.





ये भी पढ़ें:



देश में कोरोना से अबतक 52 लाख संक्रमित, 84 हजार मरीजों की मौत, कुल 41 लाख लोग ठीक भी हुए


दुनियाभर में कोरोना से 9.50 लाख लोगों की मौत, कुल तीन करोड़ संक्रमितों में से 2.20 करोड़ हुए ठीक