यूपी में 28 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 809 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 24 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 809 हो गई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 933 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,638 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 24 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 809 हो गई है.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 933 नये मामले सामने आये और अब प्रदेश में कुल 28,638 मामले हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 348 लोग अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं. इस तरह से अब तक कुल 19,109 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 24 संक्रमितों की मौत हो गई और अब मृतकों की संख्या 809 पहुंच गयी है. प्रदेश में अभी 8,718 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को 25,918 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 8,87,997 नमूनों की जांच प्रदेश में की जा चुकी है.
In the last 24 hours, 933 new #COVID19 positive cases and 24 deaths have been reported in the state. There are 8,718 active cases, 19,109 discharges so far and 809 patients have succumbed to the infection:UP Additional Chief Secretary (Home), Awanish Awasthi pic.twitter.com/y9dzJ8S7ay
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2020
लखनऊ में हुई 1 लाख से ज्यादा जांच अवस्थी ने विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में हुई जांच का ब्यौरा किया. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गई. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में 30 हजार, मेरठ मेडिकल कॉलेज में 60 हजार, बीएचयू-आईएमएस में 58,800, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 26,544, सैफई मेडिकल कॉलेज में 38,357, झांसी मेडिकल कॉलेज में 32,941, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 38,829 और लखनऊ के लोहिया संस्थान में 50,161 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: