IAS Officers in UP: उत्तर प्रदेश देश में राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है. वहीं यूपी प्रशासनिक दृष्टि से देश का सबसे ज्यादा आईएएस अफसरों वाला राज्य भी है. यहां देश के अन्य राज्यों के काफी ज्यादा आईएएस अधिकारी कार्यरत हैं. यूपी में आईएएस अधिकारियों की कुल संख्या 548 हो गई है. 


कितनी है संख्या
राजनीति के अलावा प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले यूपी में देश के सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारी कार्यरत हैं. यूपी में सबसे ज्यादा 548 आईएएस अफसर काम करते हैं. यूपी में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिनियुक्ति कुल आईएएस अफसरों की संख्या 42 है. वहीं राज्य में राज्य सरकार द्वारा तैनात आईएएस अधिकारियों की कुल संख्या 506 है. जबकि राज्य में राज्य सिविल सेवा से पदोन्नत अफसरों की कुल संख्या 150 है. ऐसे में तीनों श्रेणी यानि केंद्र सरकार के प्रतिननियुक्त, राज्य में तैनात और राज्य सिविल सेवाओं से पदोन्नत अफसर की अलग-अलग संख्या भी अन्य राज्यों से काफी ज्यादा है. 


ये भी जानें
राज्यों में आईएएस अफसरों की कुल संख्या की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा संख्या मध्य प्रदेश में 370 हैं. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र (338) है. ऐसे में क्रम से आईएएस अफसरों की सबसे ज्यादा संख्या यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में है. वहीं देश में सबसे कम आईएएस अफसरों की संख्या 39 है. बता दें कि आईएएस अफसरों के पास क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव बनाने, नीतियों को लागू करने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कार्यकारी शक्तियां होती हैं. वो जिले में तैनात आईएएस अधिकारी सभी विभागों को देखता है.


ये भी पढ़ें-


UP Election: ED छोड़ राजनीति में उतरे राजेश्वर सिंह आज बीजेपी में होंगे शामिल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव


UP Election 2022: बीजेपी छोड़ इस पार्टी में जा सकते हैं सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, जानें वजह