UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी नामांकन करने में जुटे हुए हैं. गोंडा बलरामपुर को लेकर इस बार बीजेपी ने पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह पर भरोसा जताया है. जिन्होंने लिस्ट में नाम आने के बाद से ही चुनावी तैयारियां तेज कर दी है तो वहीं सपा ने पूर्व विधायक डॉ भानु प्रताप त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
  

 

बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार का दावा

 

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह आज वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ गोंडा कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि सपा के प्रत्याशी का राजनीतिक चेहरा नहीं है और न ही यहां सपा का राजनीति आधार है. इसीलिए यहां बीजेपी की जीत निश्चित है. हम पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत करने का काम करेंगे जो भी कमियां है उसको पूरा करेंगे. अवधेश कुमार ने कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत की राजनीति से शुरुआत की है. उन्हें ग्राम पंचायत और पंचायती राज की गहरी जानकारी है.

 

जानिए अवधेश कुमार का राजनीतिक इतिहास

 

अवधेश कुमार ने 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा की टिकट पर तरबगंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमनारायण पांडे को भारी मतों से हराया था. उस समय वो सपा सरकार में मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह के खास लोगों में से थे. लेकिन 2017 के चुनाव में जब विनोद कुमार सिंह खुद तरबगंज सीट से चुनाव लड़ने उतरे तो अवधेश का टिकट कट गया. जिससे नाराज होकर वो बीजेपी में शामिल हो गए. 2017 के चुनाव में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह को हार गए और बीजेपी को जीत मिली. इस जीत के बाद अवधेश बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खास हो गए. इस बार बीजेपी ने उन्हें एमएलसी का टिकट दिया है. 

 

मजबूत स्थिति में है बीजेपी

 

देवीपाटन मंडल में 20 सीट है. इनमें से 16 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. गोंडा विधानसभा की बात की जाय तो यहां की सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जाहिर है ऐसे में बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी की स्थिति और मजबूत हो जाती है. बहरहाल फिलहाल तो सपा और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 

 

सपा ने भानु त्रिपाठी को मैदान में उतारा

 

गोंडा बलरामपुर विधान परिषद क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉ भानु त्रिपाठी ने गोंडा पहुंच कर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है उनके साथ सपा के पूर्व मंत्री एवं गैसड़ी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक डॉ एसपी यादव, बलरामपुर जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा व गोंडा जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. 

 

भानु त्रिपाठी का सियासी अनुभव


 

डॉ भानु त्रिपाठी मूलतः बलरामपुर जिले की खलवा मोहल्ले के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में वो राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हैं, हालांकि विधानसभा चुनाव में डॉ भानु त्रिपाठी तुलसीपुर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन यहां उन्हें टिकट न देकर सपा ने अपने पूर्व विधायक मशहूद खां को प्रत्याशी बनाया था, इस सीट पर सपा को हार का सामना करना पड़ा. समीकरणों के चलते यहां से भाजपा के ब्राह्मण कैंडिडेट रहे कैलाश नाथ शुक्ला को जीत हासिल हुई. अब सपा ने ब्राह्मण चेहरे को आगे करते हुए गोंडा बलरामपुर क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद प्रत्याशी बनाया है. 

 

एमएलसी चुनाव को लेकर सपा का दावा

 

हालांकि ये चुनाव आमतौर पर शासन सत्ता का चुनाव कहा जाता है. पूर्व मंत्री एवं गैसड़ी के मौजूदा विधायक डॉ एसपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का सम्मान है और डॉ भानु त्रिपाठी को पुरजोर तरीके से विधान परिषद चुनाव लड़ाया जाएगा यदि भाजपा ने बेमानी नहीं की तो डॉ भानु त्रिपाठी गोंडा बलरामपुर क्षेत्र से जीतकर विधान परिषद सदन पहुंचेंगे. 

 

भानु त्रिपाठी ने कही ये बात

 

वहीं डॉ भानु त्रिपाठी ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विधान परिषद क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया गया है इस भरोसे के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं, हम पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ेंगे और ये सीट जीतकर अखिलेश यादव जी को तोहफे में दूंगा. सपा सरकार की नीतियों के साथ हम मतदाताओं के पास जाएंगे. बीजेपी सरकार मैं केवल सजातीय पर ही बुलडोजर चलाने का काम होता है.