अयोध्या में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी, बोले- सीएम योगी ने बनाई है खास टीम
अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया है. ये टीम अयोध्या के समग्र विकास को लेकर रूपरेखा तैयार करेगी.
![अयोध्या में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी, बोले- सीएम योगी ने बनाई है खास टीम Tourism Minister Neelkanth Tiwari arrives in Ayodhya to take check of development projects ann अयोध्या में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी, बोले- सीएम योगी ने बनाई है खास टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/25013532/ayodhya-minister.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या: पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे और यहां मंदिरों में दर्शन-पूजन किया है. इससे पहले मंत्री ने मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर अयोध्या में चल रही विकास की परियोजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने अन्य योजनाओं के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. दीपोत्सव आने वाला है उससे पहले अयोध्या के समग्र विकास और चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने खुद प्रभारी मंत्री अयोध्या पहुंचे थे. नीलकंठ तिवारी ने इससे पहले बुधवार को वर्चुअल तरीके से जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.
सीएम योगी ने बनाई टीम अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से संपूर्ण अयोध्या को एक अद्भुत स्वरूप प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया है. ये टीम अयोध्या के समग्र विकास को लेकर रूपरेखा तैयार करेगी. वहीं, वर्ल्ड लेवल ग्लोबल आर्किटेक्ट का भी चयन होने जा रहा है. अयोध्या के समुचित और समन्वित विकास हो, इस परियोजना को लेकर जल्दी पर्यटन विभाग आ रहा है.
तैयार की जा रही है अयोध्या पावन पथ की योजना
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि यहां के सभी तीर्थ स्थलों को एक साथ जोड़ते हुए अयोध्या पावन पथ की योजना तैयार की जा रही है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजन में असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि 250 प्रतिष्ठित और अति महत्वपूर्ण मंदिरों की सूची भी पर्यटन विभाग की तरफ से प्राप्त हुई है, जिसमें आसपास की व्यवस्था को व्यापक बनाने के लिए पर्यटकों के लिए सुविधाजनक और दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना बनाने के लिए प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- बेरोजगार है विपक्ष, विधानसभा उपचुनाव और 2022 में सबक सिखाएगी जनता
सीएम योगी बोले- महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों का सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)