Uttarakhand Tourism: 'पिकनिक मनाने न आएं केदारनाथ धाम, धार्मिकता का रखें ख्याल...' उत्तराखंड सरकार के मंत्री ने की ये अपील
Rudraprayag news: पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने चिकित्सा सुविधा, एयर एंबुलेंस और शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश दिए.
Uttarakhand News- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रुद्रप्रयाग के जिला कार्यालय सभागार में यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लिया, उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं समय से मुहैया करवाई जाएं. अतिथि देवो भवः की परम्परा के तहत तीर्थ यात्रियों का स्वागत व सत्कार किया जाए.
उन्होंने ये भी कहा कि केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी तरह से कोई क्रूरता न हो और घोड़े-खच्चरों को निरंतर गरम पानी के साथ उनके खाद्यान्न का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
'होटल के फर्जी रेटिंग पर होगी कार्रवाई'
यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में यात्री किसी तरह से ओवर रेटिंग न करें, इस पर निरन्तर निगरानी रखी जाए. यदि किसी व्यक्ति द्वारा ओवर रेटिंग की जाती है, तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए. उन्होंने केदारनाथ धाम में संचालित हो रही हेली सेवाओं में भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर त्वरित गति से एक्शन लेने की बात कही.
उन्होंने कहा कि किसी तरह से फर्जी कंपनी या वेबसाइट का संचालन न हो, इस पर विशेष फोकस रखने की जरूरत है. उन्होंने चिकित्सा सुविधा, एयर एंबुलेंस और शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं.
'मौसम साफ होने पर ही केदारनाथ धाम की करें यात्रा'
मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. यहां दो बार हिमस्खलन भी हुआ है, जिससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं. फंसे हुए यात्रियों को वहां निकलने का संभव प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए पर्यटन मंत्री ने सभी यात्रियों से आग्रह है किया है कि वह कुछ समय रुक कर मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें.
मंत्री सतपाल महाराज ने सुरक्षा जवानों को पैदल मार्ग पर अलर्ट रहने के लिये कहा है. दो बार हिमस्खलन होने के बाद मजदूर जान जोखिम में डालकर रास्ता तैयार कर रहे हैं. उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि थोड़ा रूक कर और मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें. उन्होंने यह भी कहा कि हेली सेवाओं के खिलाफ यह शिकायतें आई हैं कि कई लोगों ने फर्जी वेबसाइट बनाई हैं. इनके खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं.
'पिकनिक की दृष्टि से न आएं केदारनाथ'
केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धाम में धार्मिक परंपरा एवं महत्व से ही दर्शन करें, जिससे कि धार्मिकता बरकरार रहे. किसी भी तरह से पिकनिक की दृष्टि से न आएं.
वर्तमान समय में केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के साथ मौसम खराब हो रहा है और दो बार ग्लेशियर टूटने के कारण यात्रा मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, जिसमें विषम कठिन परिस्थितियों में कार्मिक मार्ग को आवागमन के लिए खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यात्रा को नियंत्रित किया जा रहा है और केदारनाथ धाम में उपलब्ध सुविधा एवं मौसम के अनुसार ही यात्रियों को दर्शन करने भेजा जा रहा है. उन्होंने तीर्थ यात्रियों से अपील की कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा का प्लान तैयार करें और अपने साथ पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े लाएं.
ये भी पढ़ें - Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत की किताब को लेकर सियासत शुरू, सीएम धामी सहित बीजेपी विधायक ने कसा तंज