Hot Air Balloon Festival in Varanasi: देव दीपावली पर काशी में पर्यटकों का जमावड़ा, आसमान में उड़ते एयर बैलून बने आकर्षण का केंद्र
Varanasi: वाराणसी में देव दीपावली से पहले बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय बैलून फेस्टिवल में पर्यटन को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
![Hot Air Balloon Festival in Varanasi: देव दीपावली पर काशी में पर्यटकों का जमावड़ा, आसमान में उड़ते एयर बैलून बने आकर्षण का केंद्र Tourist gathering in Kashi on Dev Deepawali air balloons flying in the sky became the center of attraction ANN Hot Air Balloon Festival in Varanasi: देव दीपावली पर काशी में पर्यटकों का जमावड़ा, आसमान में उड़ते एयर बैलून बने आकर्षण का केंद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/4a21509b5c21b6a7625642ef3169481e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: वाराणसी में देव दीपावली से पहले बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय बैलून फेस्टिवल में पर्यटन को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. देव दीपावली वैसे तो बड़ा उत्सव होता है लेकिन पर्यटन के लिहाज से इस उत्सव का खास महत्व है. इस उत्सव को देखने के लिए काशी में पर्यटकों का जमावड़ा होता है. पर्यटन विभाग ने विदेशी पायलटों की मदद से एयर बैलून को आकर्षण का केंद्र बनाया है. एक ओर बैलून उड़ रहे हैं तो दूसरी ओर राजघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जो काशी के आकर्षण को और बढ़ा रहा है.
काशी की हवाओं में एयर बैलून उड़ रहे हैं. महज 500 रुपये चार्ज में एक घंटे का रोमांचक सफर हर किसी को आकर्षित कर रहा है. एयर बैलून का ट्रायल काफी सफल रहा है. वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल की माने तो आगे फिर से बैलून को काशी में लाने की योजना है. अभी देव दीपावली के दिन इसकी उड़ान पूरी होगी और आगे भी इसे लाने के बारे में सोचा जा रहा है.
बैलून के आकर्षण के राजनीतिक मायने
चुनाव नजदीक है और नजरिया राजनीति को लेकर जरूर बन रहा है. चूंकि काशी को मॉडल के तौर पर दिखाया जा रहा है और आने वाले चुनाव में इसका विकास बड़ी तस्वीर लेकर सामने आने वाला है. लिहाजा ये बैलून काशी को अलग रूप प्रदान कर रहे हैं. या यूं कहें कि आने वाले चुनाव में बैलून का सफर भी राजनीति के आकर्षण में जुड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)