Tourist Places to Visit in Kushinagar: भगवान बुद्ध के स्थल कुशीनगर में इन जगहों पर जरुर घूमने जाएं, जानिए कैसे पहुंचे
उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला भगवान बुद्ध के लिए प्रसिद्ध है. यहीं पर बुद्ध को निर्वाण प्राप्त हुआ था. छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व में यह सोलह महाजनपदों में से एक थी.
उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह भूमि बौद्ध धर्म के लिए एक पवित्र स्थान है. यहीं पर भगवान बुद्ध को निर्वाण प्राप्त हुआ था. यहां पर कई प्राचीन स्तूप हैं जिनका निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था. कुशीनगर में गौतम बुद्ध के कई मंदिर बने हुए हैं. यह जिला गोरखपुर से 51 किलोमीटर दूर स्थित है.
इस जिले की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यहां 260 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट बनाया गया है.
आपको बताते हैं कि अगर आप कुशीनगर जा रहे हैं तो कहां-कहां घूमने जाना चाहिए.
पर्यटन स्थल (Tourist Places to Visit in Kushinagar)
- महापरिनिर्वाण मंदिर
- निर्वाण चैत्य
- रामभर स्तूप
- मठ कुआर मंदिर
- मेडिटेशन पार्क
- भारतीय-जापानी-श्रीलंका मंदिर
- वट थाई मंदिर
- संग्रहालय
- अवशेष व ईंटों की संरचनाएँ
- सूर्य मंदिर
- पावा नगर
कैसे पहुंचे
कुशीनगर जाने के लिए आप ट्रेन, फ्लाइट और बसों के माध्यम से पहुंच सकते हैं. वाराणसी से इसकी दूरा लगभग 280 किलोमीटर है.
रेल मार्ग
देवरिया से कुशीनगर की दूरी 35 किलोमीटर और गोरखपुर से इसकी दूरी लगभग 51 किलोमीटर है. कुशीनगर का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है इसलिए आपको देवरिया या गोरखपुर से अन्य वाहनों के द्वारा कुशीनगर पहुंच सकते हैं.
हवाई जहाज
कुशीनगर में अब अपना एयरपोर्ट बन चुका है तो अब आप सीधे कुशीनगर पहुंच सकते हैं इसके अलावा गोरखपुर एयरपोर्ट से इसकी दूरी 46 किलोमीटर, वाराणसी एयरपोर्ट से 286 किलोमीटर और लखनऊ एयरपोर्ट से 352 किलोमीटर है.
सड़क मार्ग
कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित है. गोरखपुर और देवरिया से कुशीनगर जाने के लिए बस या अन्य वाहन आसानी से मिल जाते हैं. गोरखपुर से इसकी दूरी लगभग 51 किलोमीटर, देवरिया से 35 किलोमीटर, सारनाथ से 274 किलोमीटर और लखनऊ से 352 किलोमीटर है. लखनऊ से कुशीनगर का प्राइवेट बसों का किराया 1500 से लेकर 2500 रुपये तक है. अगर आप गोरखपुर से कुशीनगर कैब बुक करके जाना चाहते हैं तो कैब का किराया लगभग 1000 से लेकर 1500 रुपये है.
यह भी पढ़ें
Gita Gopinath to Leave IMF: IMF की नौकरी छोड़ेंगी गीता गोपीनाथ, जानें क्या है फ्यूचर प्लान?