देहरादून. पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर पर्यटकों की रौनक देखने को मिल रही है. उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना काल में पर्यटकों को दी गई छूट के बाद मसूरी फिर गुलजार दिख रही है. शहर के लगभग 80 फीसदी होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों के चेहरे पर फिर से मुस्कान दिखने लगी है.


कोरोना काल में पहली बार बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक
दरअसल, उत्तराखंड सरकार की ओर से पर्यटन से पाबंदियों को हटाए जाने के बाद मसूरी में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. लॉकडाउन की मार झेल रहे व्यापारी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे पर्यटक स्थलों के अच्छे दिन आने के संकेत मिलने लगे हैं. वहीं, 2 अक्टूबर से लगातार तीन दिन की छुट्टी है. जिससे बड़ी संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद है. ज्यादातर होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. शहर में करीब 80 प्रतिशत होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं.


उत्तराखंड सरकार के फैसले का स्वागत
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से लोग लंबे समय तक अपने घरों में कैद थे. जिसकी वजह से अब अलग-अलग राज्यों के सैलानी मसूरी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने आ रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों ने उत्तराखंड सरकार के फैसले की सराहना की है. इसके अलावा, पर्यटकों का कहना है कि बाजारों को अच्छी तरीके से सैनिटाइज किया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों का अच्छी तरीके से पालन कराया जा रहा है. बहरहाल, मसूरी में पहुंचे लोग प्राकृतिक सौंदर्य के साथ मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.





व्यापारियों को सरकार से मदद की उम्मीद
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के ज्यादातर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिली. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती. इसके लिए हम सरकार से मदद की उम्मीद करते हैं.


ये भी पढें:



पहाड़ों की रानी मसूरी में छाया कोहरा, बारिश की संभावना


एसडीएम ने होटलों में की छापेमारी,होटल व्यापारियों में मचा हड़कंप