Char Dham Yatra 2022: PM मोदी की अपील का दिखा असर, केदारनाथ में लोगों ने चलाया सफाई अभियान
चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) गंदगी को साफ करने की PM मोदी की अपील असर दिखा है. अपील के अगले ही दिन सोमवार को केदारनाथ (Kedarnath) में लोगों ने सफाई अभियान चलाया.
Kedarnath Dham: चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर आने वाले तीर्थयात्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वच्छता सुनिश्चित करने का अपील किया था. अब इस अपील के अगले ही दिन सोमवार को इसका असर देखने को मिला. अपील के बाद केदारनाथ (Kedarnath) में लोगों ने सफाई अभियान चलाया. जिसके बाद अब पीएम मोदी ने सरकार के साथ सफाई में हिस्सा लेने के लिए तीर्थयात्रियों की भावना की प्रशंसा की है.
सीएम धामी ने भी किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 89वें मन की बात कार्यक्रम में चार धाम आने वाले यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया था. जिससे प्रोत्साहित होकर सभी श्रद्धालु आज सरकार के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं.
Champawat By-poll: बाइक चलाते नजर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोगों से मिलकर की वोट देने की अपील
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "हमारे धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि स्वच्छ और निर्मल स्थान पर ही ईश्वर का वास होता है. इसलिए देवभूमिवासी होने के नाते इसके देवत्व और आध्यात्मिक गरिमा को बनाए रखने का भी हमारा कर्तव्य है." सीएम धामी ने तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही सफाई का वीडियो भी साझा किया. श्रद्धालुओं की यह भावना तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाली है.
क्या बोले जिलाधिकारी?
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया, "काफी संख्या में श्रद्धालु आए हैं, जिसके कारण बहुत कूडा फैला है. कई संस्थाओं और श्रद्धालुओं ने सफाई अभियान कर कूड़े को साफ किया."
बता दें कि बीते दिनों केदारनाथ धाम जाने वाले रास्ते में गंदगी की तस्वीरें सामने आई थी. जिसके बाद स्थानिय प्रशासन और सरकार की जमकर आलोचना हुई. वहीं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें-