मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाई वे-9 पर उस समय हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 16 श्रद्धालु घायल हो गए और एक की मौत हो गयी.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडापांडे भेजा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई, मृतक के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मंदिर से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं में से एक श्रद्धालु को शौचालय जाना था. जिसकी वजह से ट्रैक्टर चालक उदय सिंह ने ट्रैक्टर को साइड में रोक दिया, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं में से 16 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांडे में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.
स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने बताया जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं, सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में भर्ती करते ही उपचार शुरू कर दिया गया था. हालत गंभीर होने के चलते एक यात्री को हायर सेंटर रेफर करने के लिये एंबुलेंस को कॉल की गई थी इसी दौरान युवक की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः
जासूसी कांड पर कांग्रेस ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा, कहा- पीएम मोदी की भूमिका की हो जांच
क्या है ड्रैगन की नई साजिश? लद्दाख के पास लड़ाकू विमानों का नया एयर बेस तैयार कर रहा है चीन