नोएडा: दिल्ली-नोएडा सीमा पर मंगलवार की सुबह कलाबाजी दिखाने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. इस ट्रैक्टर पर दो किसान सवार थे. कृषि कानूनों के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारी यहां एकत्रित हुए हैं. चिल्ला बॉर्डर के पास सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को गोल घुमाते हुए चालक उस पर से अपना निंयत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया.
दो व्यक्तियों को लगी हल्की चोटें
ट्रैक्टर पर सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोट लगी. भारतीय किसान यूनियन और तिरंगा झंडा लगे ट्रैक्टर के पलटते ही कई प्रदर्शनकारियों ने उसे उठाकर खड़ा कर दिया. गौरतलब है कि, कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को भारतीय किसान यूनियन का समर्थन मिला है. सरकार से कई दौर के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है. धरना प्रदर्शन कर रहे किसान कानून रद्द करने से कम किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं हैं.
लाल किले तक जा पहुंचे थे किसान
वहीं, किसानों ने कहा था कि 26 जनवरी को वे राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसे ध्यान में रखते हुये सुरक्षा भी सख्त की गई थी. लेकिन किसान नहीं माने और ट्रैक्टर से लाल किले तक जा पहुंचे.