बलरामपुर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, दो मासूम सहित पांच की मौत; दर्जनों घायल
बलरामपुर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण ये हादसा हुआ।
बलरामपुर, एबीपी गंगा। यूपी के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मजबूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिस कारण ये हादसा हुआ। सभी ईट भट्टा मजदूर थे और भट्टे पर से काम करके घर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
मामला थाना महाराजगंज तराई के कौवापुर रोड का है, जहां यश मिनिरल वॉटर प्लांट के पास सुबह के वक्त एक ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर कुल 23 लोग सवार थे। जिनमें 3 मासूम बच्चों सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सपा विधायक जगराम पासवान के भाई साधू पासवान, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना में मृतक व घायल सभी ईंट भट्टा मजदूर थे और गुमड़ी गुमान पुरवा स्थित भट्ठे पर काम करके अपने गांव लोहे पनिया को लौट रहे थे। घटना का कारण ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है। फिलहाल घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है और मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।