बांदा, एजेंसी। बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा राजमार्ग में छापर गांव के पास गुरुवार की देर शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 32 लोग घायल हो गए हैं। तिंदवारी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पपरेन्दा गांव निवासी देवीचरन का परिवार ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बेंडाघाट कालीदेवी के मंदिर से अपने छह माह के बच्चे का मुंडन संस्कार करवा कर गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वापस अपने गांव लौट रहा था।


सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रॉली बांदा-टांडा राजमार्ग में छापर गांव के पास सड़क किनारे खंती में पलट गई, जिससे उसमें सवार उसके परिवार के 32 महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।