Firozabad News: फिरोजााबद में बिजली संकट, सर्वे, छापेमारी के विरोध में रविवार को संयुक्त व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन और अधिकारियों के खिलाफ बाजार बंदी करते हुए अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सुभाष तिराहा से घंटाघर तक मुख्य बाजार बंद रख अपना विरोध दर्ज करवाया. इस विरोध को व्यापारी नेताओं ने अर्धनग्न होकर प्रर्दशन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट, नगर निगम द्वारा अतिक्रमण, पॉलीथिन अभियान चलाने,  खाद्य विभाग, जीएसटी सहित अन्य विभाग द्वारा सर्वे व छापेमारी के विरोध में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को बाजार बंद की घोषणा की गई थी. बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए शनिवार को व्यापारियों ने बाइक रैली निकाल कर समर्थन भी मांगा था. सुबह से ही व्यापारी एकजुट होने लगे थे. उन्होंने अर्द्धनग्न होकर अपना प्रदर्शन शुरू किया. व्यापारियों ने सुभाष तिराहा, गांधी पार्क, सेंट्रल चौराहा, सदर बाजार सहित घंटाघर तक मुख्य बाजार बंद रखा. बाजार बंदी को लेकर पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया. वहीं बाजार बंद कराने के लिए सुबह से व्यापार मंडल पदाधिकारी भी सक्रिय दिखाई दिए. हालांकि मुख्य बाजार को छोड़कर अन्य स्थानों पर दुकानें खुली हुई नजर आई. 


व्यापारियों ने अर्धनग्र होकर जताया विरोध
बाजार बंद के दौरान व्यापारी नेता बड़े तादाद में सड़क पर निकले. अर्धनग्न होकर व्यापारी नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.व्यापारी नेता देश दीपक और रविन्द्र लाल तिवारी ने कहा बहुत हो गई अधिकारियों की आंख मिचौली. अधिकारी कभी जीएसटी के नाम पर कभी बिजली के नाम पर आए दिन छापेमारी कार्रवाई करती है. और व्यापारियों को परेशान किया जाता है. अब ये सब बर्दाश्त नही किया जाएगा. इसी मांग के साथ व्यापारी सड़क पर हैं. सयुंक्त व्यापार मंडल द्वारा ये बंद बुलाया गया. जो पूरी तरह सफल हुआ है.


(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: बागपत: व्यापारी के घर लूट का खुलासा, नौकर समेत तीन गिरफ्तार, दो की तलाश जारी