Traders Protest against UP GST Action: उत्तर प्रदेश की स्टेट जीएसटी (UP GST) टीम की कार्रवाई से संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के व्यापारी (Traders) खासे नाराज हैं. उन्होंने लगातार की जा रही छापेमारी और कार्रवाई का विरोध आज कई इलाकों में कारोबार बंद रखकर जताया. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है. बड़ी संख्या में स्टेट जीएसटी कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. उन्होंने दो टूक कहा कि उत्पीड़न बंद नहीं होने पर हड़ताल की जाएगी और दुकानों को खुलने नहीं दिया जाएगा.
छापेमारी का व्यापारियों ने कारोबार बंद रख जताया विरोध
जीएसटी टीम की छापेमारी के विरोध में आज खुल्दाबाद, नुरुल्लाह रोड, रोशन बाग और करेली इलाके में दुकानें बंद रहीं. बाजार बंद होने से इन इलाकों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. ग्राहकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नाराज व्यापारियों का आरोप है कि अधिकारी मामूली गलतियों पर भी भारी जुर्माना कर रहे हैं. कोरोना की वजह से कारोबार पहले ही प्रभावित है और अब जीएसटी टीम की कार्रवाई से रोजगार पर असर पड़ रहा है.
UP Crime News: शटर काट कर चोरी करना वाला गैंग गिरफ्तार, क्राइम पेट्रोल देखकर बनाते थे लूट का प्लान
उत्तर प्रदेश की जीएसटी टीम पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
व्यापारियों के प्रदर्शन और विरोध पर एडिशनल जीएसटी कमिश्नर का बयान आया है. प्रदीप कुमार ने कहा है कि छापेमारी इनपुट के आधार पर की जा रही थी. किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जा रहा था. जीएसटी टीम के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने व्यापारियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि छापेमारी की कार्रवाई को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है. प्रयागराज के एडिशनल जीएसटी कमिश्नर ने कहा कि कैंप लगाकर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.