(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने किया बाजार बंद, 'प्रशासन मुर्दाबाद' के लगाए नारे
अलीगढ़ की तहसील इगलास में दुकानदारों को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था. अल्टीमेटम खत्म होने के बाद उपजिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण पर चलवाया बुलडोजर.
लखनऊः अलीगढ़ की तहसील इगलास कस्बे के सराय बाजार में उपजिलाधिकारी की ओर से अवैध अतिक्रमण को लेकर 2 दिन का दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था. प्रशासन की तरफ से गुरुवार को अल्टीमेटम खत्म होने के बाद उपजिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाना शरू कर दिया.
प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान
धीरे-धीरे जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे बढ़ने लगा तभी व्यापारी आक्रोशित हो उठे व्यापारियों की ओर से प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद करके प्रदर्शन करना शरू कर दिया. व्यापारियों का कहना है कि यहां हर रोज अतिक्रमण हटवाया जाता है, लेकिन सड़कों पर खड़े खम्बों को हटाने वाला कोई नहीं है. ऐसे में आखिर हर रोज व्यापारियों का उत्पीड़न कब तक होता रहेगा.
प्रशासन की मनमानी से गुस्साए व्यापारियों ने कहा कि जब तक प्रशासन इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को नहीं रोकेगा तब तक दुकानदारों की दुकानें बंद रहेगी. वहीं प्रशासन को व्यापारियों के गुस्से के आगे झुकना पड़ा और अवैध अतिक्रमण अभियान को रोक दिया गया.
व्यापारियों को दिया गया समय
मामले में उपजिलाधिकारी कुलदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले ही व्यपारियों से आपत्ति मांगी गई थी. जिसके बाद अभियान शुरू किया गया. व्यपारियों से अपने अवैध अतिक्रमण हटाने और अपने खरंजे को लेविल करने की चेतावनी दी गई है और व्यपारियों को इसके लिए समय दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन लेने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स? पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जवाब
अन्ना हजारे की PM मोदी को चिट्ठी- किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में भूख हड़ताल करूंगा