उत्तराखंड में व्यापारियों ने निकाली पर्यटन उद्योग की शव यात्रा, पर्यटन ना खोले जाने से हैं नाराज
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद उत्तराखंड में पर्यटन बंद होने को लेकर व्यापारियों ने उत्तराखंड पर्यटन उद्योग की शव यात्रा निकाल दी है.
हरिद्वारः उत्तराखंड राज्य में हाईकोर्ट की ओर से पर्यटन पर लगाई गई रोक के बाद हरिद्वार में भारी संख्या में पर्यटन से जुड़े व्यापारी सड़कों पर उतरे और राज्य में पर्यटन ना खोले जाने से नाराज इन लोगों ने पर्यटन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, होटल-धर्मशाला समिति के लोगों और पर्यटन से जुड़े लोगों ने भारी संख्या में हरिद्वार कांग्रेस के लोगों के साथ उत्तराखंड पर्यटन उद्योग की शव यात्रा भी निकाली.
यह शव यात्रा राही मोटेल होटल से लेकर खड़खड़ी श्मशान घाट तक प्रदर्शन करते हुए निकाली गई. इस दौरान व्यापारियों ने जहां उत्तराखंड में पर्यटन बंद होने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया और पर्यटन की हत्या करने का आरोप लगाया तो वहीं इस शव यात्रा का हरिद्वार कांग्रेस ने पूरा समर्थन किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही.
हाईकोर्ट ने लगाई चारधाम यात्रा पर रोक
हरिद्वार के व्यापारियों और कांग्रेसियों द्वारा निकली गई पर्यटन उद्योग की शव यात्रा पर हरिद्वार व्यपारियों के संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया का कहना है कि बीती 28 तारीख को हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दिया है. इससे साबित होता है कि सरकार अपना पक्ष कोर्ट में सही तरह नहीं रख पाई है. सरकार ने व्यपारियों को एक्स पार्टी मानते हुए नोटिस दे दिया है. यह साफ तौर पर दर्शाता है कि उत्तराखंड में पर्यटन की मौत हो गई है.
उत्तराखंड में पर्यटन की हो रही हत्या
उनका कहना है, 'उत्तराखंड में पर्यटन पूरी तरह खत्म हो गया है. विभिन्न राज्यों में पर्यटन सुचारू रूप से कोविड संक्रमण के दौरान भी चल रहा है. यही वजह है कि आज भारी संख्या में टूर ऑपरेटर, टैक्सी-मैक्सी यूनियन, होटल-धर्मशाला और पर्यटन से जुड़े लोग संयुक्त मोर्चा उद्योग और पर्यटन के बैनर तले सड़कों पर उतरे हैं और पर्यटन उद्योग की हरिद्वार में शव यात्रा निकाली गई है. सरकार की कमजोरी की वजह से उत्तराखंड में पर्यटन की हत्या हुई है. आज सभी लोगों ने एकजुट होकर सरकार को संदेश देने की कोशिश की है कि उत्तराखंड सरकार कमजोर है और सरकार ने पर्यटन खोलने की दृष्टि से कुछ नही किया है.'
सतपाल महाराज ने की सुप्रीम कोर्ट जाने की बात
वहीं इस मामले में पूर्व पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम यात्रा के सफल संचालन में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर बंधुओ का बड़ा योगदान होता है. पर्यटन खोलने को लेकर पहले भी प्रदर्शन किया गया था मगर आज हरिद्वार के व्यपारियों और ट्रांसपोर्ट और अन्य पर्यटन से जुड़े लोगों ने पर्यटन उद्योग की शव यात्रा निकाली है. इसमें हमारी मांग है कि सरकार पर्यटन को खोले.
सतपाल महाराज ने आगे कहा, 'इस मामले में सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल माननीय सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं, जो अच्छी पहल है. हम इसका समर्थन करते हैं. अगर उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी तो मैं सतपाल महाराज हरिद्वार के लोगों का हित देखते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने का काम करूंगा.'
इसे भी पढ़ेंः
Zydus Cadila ने भारत में अपनी वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की मांगी मंजूरी, जानिए कितनी होगी असरदार
सिद्धू को जल्द मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की हिंदू नेताओं के साथ बैठक