मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर यातायात जागरुकता रैली को रवाना किया. इस रैली के माध्यम से जनता में यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके. यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है, इसलिए बहुत ज़रूरी है कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.


रविवार को मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित पीली कोठी चौराहे पर यातायात माह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने पहुंचकर मुरादाबाद की जनता से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की. कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा एक वाहन रैली का भी आयोजन किया गया. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया.


15 दिन में सड़क के गड्ढों को भरा जाए


इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 15 दिन के अंदर मुरादाबाद की तमाम सड़कों के गड्ढे भरने का काम संबंधित विभाग करें, जिससे परेशानी उत्पन्न ना हो. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुरादाबाद के नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी अपील की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, जिसका कारण यह है कि यातायात नियमों का सबने पालन किया है. एक माह तक समाज में जागरूकता फैलाने के लिए काम किया जाएगा और सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें.


ये भी पढ़ें.


यूपी उपचुनावः आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 3 नवंबर को होगी वोटिंग