(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhumi Pujan: खराब मौसम में प्लान B के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी, लखनऊ से डायवर्ट होगा ट्रैफिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर मौसम खराब होने के चलते हेलिकॉप्टर से अयोध्या नहीं पहुंच पाते हैं तो उनके लिए सड़क मार्ग से जाने का इंतजाम किया गया है. इसके लिए सुबह 6 बजे से लखनऊ से लेकर अयोध्या तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.
लखनऊ, एबीपी गंगा। राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से राम मंदिर की नींव रखी जाएगी. पीएम मोदी करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. लेकिन पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्लान बी भी तैयार किया है. दरअसल, इन दिनों में मौसम में थोड़ी अस्थिरता है, इसीलिए यह प्लान तैयार किया गया है.
इसके तहत अगर मौसम खराब होता है तो पीएम मोदी लखनऊ से अयोध्या हेलिकॉप्टर की बजाए सड़क मार्ग से जाएंगे. इसके लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत सुबह 6 बजे से लखनऊ से अयोध्या तक ट्रैफिक डायवर्जन हो जाएगा.
कुछ ऐसे होगा अयोध्या तक डायवर्जन
अयोध्या से आने वाले बड़े वाहनों को बाराबंकी से डायवर्ट किया जाएगा. ये वाहन लखनऊ नहीं जाएंगे. उन्नाव की तरफ से आने वाले वाहनों को उन्नाव के बीघापुर तकिया से डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा कानपुर से आने वाले वाहनों को बंथरा सरोजिनी नगर नहीं आने दिया जाएगा. ये गाड़ियां मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटिबगिया से होकर निकाली जाएंगी. इसके अलावा कानपुर रोड शहीद पथ से कमता तिराहे तक का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. यहां से भी वाहन नहीं जा सकेंगे.
कहां से कहां डायवर्ट होगा ट्रेफिक?
हरदोई रोड से आने वाली गाड़ियों को बुद्धेश्वर चौराहे से जुनाबगंज मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. रायबरेली से आने वाला ट्रैफिक मोहनलालगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सुल्तानपुर से आने वाले वाहन शहीद पथ की ओर से न भेज गोसाईंगज की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. इसके अलावा वाहन फैजाबाद रोड होकर बाराबंकी भी नहीं जा सकेंगे. इन्हें टेढ़ी पुलिया आईआईएम की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा.
सीतापुर से आने वाले वाहन आईआईएम बिठौली से दुबग्गा बुद्धेश्वर की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे. हरदोई से आने वाला ट्रैफिक बुद्धेश्वर मोहान रोड से आई आईआईएम, इटौंजा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 101 साल के रंजीत सिंह को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण, चंपत राय ने किया फोन राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर जलाए दीये, अधिकारी रहे मौजूद