ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेस वे पर आज से फास्टैग की व्यवस्था लागू कर दी गई है. एक्सप्रेस के तीन टोल जेवर, मथुरा और आगरा पर फास्टैग की सुविधा लागू की गई है. हालांकि, तीनों टोल कैशलेस होने के बावजूद यात्रियों के कैश में ही टोल लिया जा रहा है. कैश में टोल वसूले जाने से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. लंबी-लंबी लाइनों में खड़े लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.


अधिकारियों ने बताया था कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से फास्टैग की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन अभी भी जेवर टोल पर लोगों से कैश में ही टोल लिया जा रहा है. जिस वजह से लोगो को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है.


एबीपी गंगा ने जाम में फंसे लोगों से बातचीत की. लोगों ने प्रशासन ने संज्ञान लेने की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस समस्या को तत्काल प्रशासन संज्ञान में ले और इनके खिलाफ कार्रवाई करें. क्योंकि इनकी वजह से आम जनता काफी देर से लाइनों में लगी हुई हैं.


ये भी पढ़ें:


अयोध्या जमीन खरीद विवाद का A To Z: जानें कब किसने किससे खरीदी-बेची, आखिर मिनटों में कैसे करोड़ों का खेल खेला गया


Ram Mandir Land Deal: केशव प्रसाद मौर्य बोले- भव्य मंदिर निर्माण राम द्रोहियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा