Aligarh News Today: अलीगढ़ पुलिस ने यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने और घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक नई पहल की है. यातायात माह के तहत अलीगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित तस्वीर महल चौराहे पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए और उन्हें सड़क पर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने के महत्व के बारे में बताया. इस पहल का नेतृत्व एसपी ट्रैफिक ने किया, जो यातायात निरीक्षक (TI) और उनकी टीम के साथ मिलकर इस मुहिम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
यातायात माह में खास संदेश
यह अभियान न केवल दुपहिया वाहन चालकों पर केंद्रित था, बल्कि बड़े वाहनों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया. इस कार्यक्रम की शुरुआत तस्वीर महल चौराहे पर सुबह 10 बजे हुई.
एसपी ट्रैफिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है और इनमें से अधिकतर मामलों में यातायात नियमों की अनदेखी एक बड़ा कारण होती है.
ट्रैफिक पुलिस ने बांटे 200 हेलमेट
दुपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट वितरण कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 200 से अधिक हेलमेट बांटे और चालकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे हमेशा हेलमेट पहनें.
इस कार्यक्रम में शामिल एक युवा मोटरसाइकिल चालक रोहित शर्मा ने बताया कि "उसने पहले कभी हेलमेट नहीं खरीदा था, क्योंकि मुझे इसकी आवश्यकता महसूस नहीं होती थी. लेकिन आज मुझे एहसास हुआ कि हेलमेट मेरी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है."
रिफ्लेक्टर टेप का महत्व
कार्यक्रम के दौरान, बड़े वाहनों के मालिकों और चालकों को रिफ्लेक्टर टेप के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. यह टेप रात के समय वाहनों को आसानी से पहचाने जाने योग्य बनाता है और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है.
रिफ्लेक्टर टेप से कोहरे में वाहन साफ नजर आता है इसलिए ये टेप लगाये गए हैं. रिफ्लेक्टर टेप यातायात में सस्ता और प्रभावी उपकरण है. यह छोटे और बड़े दोनों वाहनों के लिए बेहद जरूरी है, खासकर कम रोशनी वाले इलाकों में साफ चमकता है और वाहनों की निशानदेही में आसानी होती है.
छोटी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की वजह
एसपी ट्रैफिक ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सड़क पर हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से कई महत्वपूर्ण संदेश दिए.
एसीपी ट्रैफिक ने दिए खास संदेश
जिसमें हमेशा हेलमेट पहनें: पहिया चालकों के लिए यह एक अनिवार्य नियम होना चाहिए.
सीट बेल्ट का उपयोग करें: चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट दुर्घटना में चोटों को कम कर सकती है.
शराब पीकर वाहन न चलाएं: यह सड़क पर एक बड़ा खतरा है.
वाहनों की नियमित जांच करें: ब्रेक, लाइट और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को समय-समय पर जांचते रहें.
यातायात संकेतों का पालन करें: सिग्नल तोड़ने से न केवल जुर्माना लगता है बल्कि यह दुर्घटनाओं का भी कारण बनता है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: 5 दिन बाद फिर इंटरनेट सेवा शुरू, बाहरी नेता और अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक जारी