विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने सोमवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे प्रधानमंत्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
PM नरेंद्र मोदी सोमवार को विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने ग्रेनो आएंगे. इस बीच पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
PM Narendra Modi In Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित ग्रेटर नोएडा में ‘आईडीएफ विश्व डेयरी सम्मेलन-2022’ का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में 50 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधी भाग लेंगे. इस बाबत ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
बताया गया कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर चिल्ला बॉर्डर से आने वाली गाड़ियां सेक्टर 1 गोल चक्कर से सेक्टर 3 रजनीगंधा चौराहा, सेक्टर 37, सेक्टर 47, सेक्टर 107, महर्षि आश्रम, भंगेल, सेक्टर - 82, फेज टू, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर से एक्सपो मार्ट जा सकती हैं.
वहीं डीएनडी रूट से आने वाली गाड़ियां सेक्टर 3 रजनीगंधा चौराहा, सेक्टर 37, सेक्टर 47, सेक्टर 107, महर्षि आश्रम, भंगेल, सेक्टर - 82, फेज टू, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर से एक्सपो मार्ट या फिर परी चौक की ओर जा सकती हैं.
दूसरी ओर 3 रजनीगंधा चौराहे और एमपी 2 एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेस वे हो कर ग्रेटर नोएडा जाने वाली गाड़ियां सेक्टर 47, सेक्टर 107, महर्षि आश्रम, भंगेल, सेक्टर - 82, फेज टू, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर के रास्ते एक्सपो मार्ट या परी चौक जा सकती हैं.
इसके अलावा सेक्टर 37 से एक्सप्रेस वे हते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ियां सेक्टर 44 गोलचक्कर होते हुए सर्विस रोड के जरिए जा सकती हैं.
डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण
दूसरी ओर एक्सपो मार्ट में 12 सितंबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 की तैयारियों का प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जायजा लिया. इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे मौर्य ने प्रधानमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
उपमुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे थे.
वर्ल्ड डेयरी समिट का भारत 48 वर्ष बाद मेजबानी करने जा रहा है. भारत ने आखिरी बार 1974 में इस समिट की मेजबानी की थी.