(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pollution Free Noida: प्रदूषण मुक्त नोएडा के लिए बड़ा अभियान, 17 विभागों को मिली जिम्मेदारी
Campaign to control Pollution in Noida: नोएडा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे वाहनों पर सख्त नजर रखेगी जिनका रजिस्ट्रेशन दिल्ली एनसीआर में खत्म हो गया है.
Pollution Control campaign in Noida: नोएडा में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 17 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें सबसे अहम जिम्मेदारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस को मिली है. ट्रैफिक पुलिस अब उन वाहनों को चिन्हित कर रही है जिनका रजिस्ट्रेशन एनसीआर में खत्म हो गया है या फिर वो वाहन जो प्रदूषण बढ़ा रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर के ट्रैफिक अपर आयुक्त गणेश साहा ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि, नोएडा एनसीआर में वायु प्रदूषण का लेवल काफी ज्यादा रहता है, इसलिए अभी से ही नोएडा प्रशासन ने वायु प्रदूषण के लेवल को कम करने की कवायद शुरू कर दी है. एक्यूआई लेवल बेहतर रहे इसके लिए 17 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं.
इन वाहनों पर होगी का्र्रवाई
उसी कड़ी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस भी वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए काम कर रहा है. ट्रैफिक पुलिस उन वाहनों को चिन्हित कर रही है जिनका नोएडा एनसीआर में रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है, साथ ही उन वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही हैं जो प्रदूषण फैला रहे हैं.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उन स्पॉट को भी चिन्हित किया है, जहां पर ट्रैफिक जाम सबसे ज्यादा लगता है. पुलिस ने उन इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है. ताकि जाम कम से कम लगे और वाहनों से निकलने वाले धुएं को रोका जा सके.
कम होगा AQI लेवल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए और भी कई तरीके की रणनीतियां तैयार की गई हैं, जिस पर ट्रैफिक पुलिस काम कर रही है और उम्मीद है कि, इस प्रयास से AQI का लेवल कम होगा, क्योंकि नोएडा में दीपावली के दौरान वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता है. इस लिए पुलिस प्रशाशन अभी से वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें.
Explained: बिजली संकट से अछूता नहीं यूपी, जानें देश के सबसे बड़े सूबे के क्या हैं हालात?