देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक सुधारों की कोशिशें जारी हैं. राजधानी में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर हाईटेक तरीके से नजर रखी जा रही है. स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून में इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. कंट्रोल सेंटर जो शहर में लगाये गए हाई डेफिनेशन 171 कैमरों से कनेक्ट है.


इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर में 6 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये पुलिसकर्मी कैमरों के जरिये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर बनाये हुए हैं. इन कैमरों से यातायात नियमों को तोड़ने वालों वाहनों की नंबर प्लेट को ट्रेस किया जाएगा उसके बाद चालान वाहन मालिक के घर भेजा जाएगा.


यातायात निदेशक केवल ख़ुराना ने बताया कि कंट्रोल रूम में बैठकर ट्रैफिक का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने लिए कहा गया है. साथ ही शहर में बेतरतीब तरीके से लगाई गई गाड़ियों पर भी नजर बनाये रखने के लिए कहा गया है, ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बनें.


ये भी पढ़ें:



PM मोदी ने किया सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास, कहा- महापुरूषों को राजनीतिक चश्मे से देखना गलत


बसंत पंचमी: प्रियंका गांधी ने बताया बचपन का किस्सा, कहा- जब दादी इंदिरा जेब में डालती थीं पीला रूमाल