UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कूल जाते समय बच्चों को छोड़ने जा रही महिला और बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन (Train) की चपेट में आने से दोनों बच्चे और उनकी मां गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें जल्द अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. जिसके बाद अस्पताल में ही तीनों की मौत हो गई.
लखनऊ में शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चे और उनकी मां बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानिय थाने को मिली तो पुलिस वहां पहुंची और घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस (Ambulance) से भेंजा गया. हालांकि बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही एक बच्चे और उनकी मां की मौत हो गई.
Anupriya Patel Party: 2024 चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने किया ये फैसला
कहां हुई घटना
वहीं पुलिस ने एक अन्य घायल बच्चे को इलाक के लिए ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) भेंजा. लेकिन इलाज के दौरान दूसरे बेटे ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ये दोनों बच्चे लखनऊ के सीएमएस स्कूल (CMS School) में पढ़ते हैं. वहीं ये घटना लखनऊ के महानगर थाना (Mahanagar Thana) क्षेत्र की है.
बता दें कि बीते महीने लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. जिसमें कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम ने राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था और नियमों के प्रति प्रशासन से सख्ती बरतने का निर्देश दिया था. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: रामगोपाल यादव और CM योगी की मुलाकात पर हुआ सवाल तो भड़क गए अखिलेश यादव, दिया ये जवाब