मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में होली के त्येहार के दिन एक हृदय विदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. हंसी खुशी का माहौल मातम में बदल गया. यहां गुब्बारा भरने की टंकी के अचानक फटने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास के लोगों को लगा कि कहीं कोई बम फट गया है. घटना के बाद कोहराम मच गया और चारों ओर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि, दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हर साल लगता है मेला
दरअसल, मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित एक प्राचीन डल्लू देवता का मंदिर है. जहां हर साल होली और दिवाली के त्योहार पर मेला लगता है. त्योहार पर इन देवताओं पर लोग दिये जलाने और पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. होली के त्योहार के मद्देनजर डल्लू देवता पर मेला लगा हुआ था. सभी लोग हंसी खुशी के साथ पूजा-अर्चना कर रहे थे.
तेज धमाके के साथ फटा टैंक
मेले में इसी दौरान तेज धमाके के साथ गुब्बारे भरने वाले युवक आशु का गुब्बारे भरने वाला टैंक फट गया. हादसे में आशु सहित 3 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां गुब्बारे में हवा भरने वाले आशु पुत्र इंद्रजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक आशु के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि. परिजनों का कहना है कि गरीब होने की वजह से आशु को डॉक्टरों ने नहीं देखा. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव को लगी तो वो तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायलों के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
ये भी पढ़ें: