Kasganj News: यूपी के कासगंज जिले के पटियाली इलाके में मंगलवार को एक एसयूवी ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मरने वालों में 5 महिलाएं, 2 बच्चे व एक पुरुष शामिल है. पुलिस ने कहा कि घटना बदायूं-मैनपुरी राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई जब लोगों को सत्संग के लिए ले जा रहे टेंपो को विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी ने टक्कर मार दी.
इस हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सभी घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों को अलीगढ़ के एक मेडिकल सेंटर भेजा गया है.
कार ड्राइवर को आ गई थी झपकी
पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हुई थी. एसयूवी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी और उसने टेंपो में टक्कर मार दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी कार ड्राइवर पर आईपीसी की धारा 304 (लापरवाई की वजह से हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है और घायलों का सही तरीके से इलाज कराने का आश्वासन दिया है. वहीं कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Loudspeaker Row in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- यूपी में उतारे गए 1 लाख लाउडस्पीकर, प्रदेश में कम हुआ शोर