गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को रेल हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के आकाश नगर में ट्रेन के इंजन के नीचे बाइक आ गई. दरअसल, यहां सड़क पर काम चल रहा है जिसको लेकर कई रास्ते बंद किए गए हैं. इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर रेलवे ट्रैक से गुजर रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई. युवक बाइक छोड़कर भाग गया. ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई, जिसके चलते इंजन जाम हो गया. ट्रेन रेलवे डिपार्टमेंट के तकनीकी विभाग की है.


जाम हो गया ट्रेन का इंजन
हादसा गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके का आकाश नगर कॉलोनी के पास का रेलवे ट्रैक पर हुआ. यहां काम चल रहा है जिसे लेकर रास्तों को बंद किया गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कानून का पालन नहीं करते है. इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक से रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन आ गई. ट्रेन को देख युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और ट्रेन का इंजन जाम हो गया. इंजन को ठीक करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल ट्रेन को रुके हुए 2 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.


युवक की पहचान करने की कोशिश जारी
बाइक की नंबर प्लेट से युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. गनीमत रही कि सही समय पर बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. ये ट्रेन रेलवे डिपार्टमेंट के तकनीकी विभाग की है. कर्मचारी इस ट्रेन से पटरी और तमाम चीजें चीज चेक करते हैं.



यह भी पढ़ें:



'पनीर विलेज' के नाम से मशहूर हो गया है उत्तराखंड का ये गांव, जानिए क्यों पड़ा ये नाम


UP: सात महीने बाद सुबह 10 बजे से रात इतने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें