UP Train Alert News: लखनऊ से दिल्ली के बीच ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. लखनऊ से दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन की सेवा फिर से शुरू हो गई है. यह ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है. डबल डेकर यह ट्रेन सेवा बुधवार से शुरू हो गई. कोविड महामारी की वजह से यह ट्रेन पिछले 03 वर्षों से बंद थी, आखिरकार इस ट्रेन को हरी झंडी मिल गई.


लखनऊ और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन 10 मई से चलनी शुरू हो गई.  यह डबल डेकर AC ट्रेन सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी जिससे लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के  बीच की यात्रा काफी सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी.


जानें कितना है किराया?


ट्रेन में चेयर कार का किराया ₹655 निर्धारित किया गया है. इस ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी निर्धारित किया गया है. ट्रेन में आठ कोच हैं जिसमें एक डिब्बे में 120 यात्रियों के एसी चेयर कार में बैठने की सुविधा दी गई है. इसमें बहुत ही आधुनिक सुविधाएं हैं.


टीम के कोच में कंट्रोल डिस्चार्ज टॉयलेट सिस्टम है. इस प्रकार इस ट्रेन में  स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी. डबल डेकर ट्रेन के डिब्बों की आंतरिक और बाहरी साज-सज्जा अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. 


स्टेट में बड़े विंडो ग्लास आधुनिक प्रसाधन फिटिंग लाइट्स, सुविधाजनक बैठने की सीटें, लगेज रैक आकर्षक हैं. बता दें कि बुधवार को गाजियाबाद स्टेशन पर यह डबल डेकर ट्रेन पहुंच चुकी है जो अपने तय समय से 2 घंटे की देरी से पहुंची है. 


इसे भी पढ़ें:


Gonda News: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध जारी, सांसद बृज भूषण सिंह की मांग संतों ने भी दोहराई


Lucknow News: गुपचुप तरीके से लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?