IRCTC Railway Train Cancelled List Today, 16 February 2022: रेलवे ट्रैफिक के संचालन में कई फैक्टर असर डालते हैं. इनमें मौसम को सबसे अहम माना जाता है. मौसम खराब होने का सीधा फर्क ट्रेन्स के संचालन पर पड़ता है. रेलवे वक्त वक्त पर स्थिति के मुताबिक ट्रेन के स्टेटस में बदलाव करता है. पिछले काफी वक्त से लगातार ट्रेन्स के रद्द होने का सिलसिला जारी है. आज भी इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. कई को रिशेड्यूल ( Reschedule) किया गया है तो कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
रेलवे ने आज रद्द की 342 ट्रेन
प्रभावित होने वाली ट्रेन्स में ज्यादातर उत्तर भारत से गुजरने वाले रूट्स की हैं. आज भारतीय रेलवे ने 342 ट्रेनों को कैंसिल किया है. तो वहीं 19 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेन्स को रिशेड्यूल किया जा चुका है. ऐसे में अगर आपने भी आज कोई ट्रैवल प्लान किया है तो घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी ट्रेन को लेकर पूरी जानकारी हासिल कर लें. ताकि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको किसी दिकक्त का सामना ना करना पड़े.
UP Election 2022: बीजेपी नेता ने ओवैसी को बताया 'भगवान राम का वंशज', अखिलेश के लिए कह दी यह बात
ऐसे जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस
आम यात्रियों के लिए ट्रेन्स का स्टेटस पता करना कई बार मुश्किलों भरा रहता है. ऐसे में आपको एक ऐसा जरिया बताते हैं जिससे आप काफी आसानी से अपनी ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं. इसके लिए आपको रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना है. यहां आपको प्रभावित होने वाली तमाम ट्रेन्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी अपनी ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं.