(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: मंत्री धन सिंह रावत की बैठक में फैसला, ग्राम सभाओं में दिया जाएगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
उत्तराखंड की ग्राम सभाओं में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी. मंत्री धन सिंह रावत की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी.
देहरादून. उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर जिले के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन एंव पुनर्वास की बैठक की. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. रावत ने इस बैठक में कई अहम फैसले भी प्रदेश स्तर पर लिये.
धन सिंह रावत ने बताया कि आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूती दी जाएगी. जिसके तहत अब प्रदेश की करीब 7200 ग्राम सभाओं में आपदा का प्रशिक्षण ग्राम प्रहरियों और महिला मंगल दल को दिया जायेगा. इसके साथ ही किसी आपदा के घटित हो जाने पर आपदा राहत कार्य में तेजी लाने के लिये पटवारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को आपदा मोटर बाइक भी दी जायेगी. बाइक के जरिए पटवारी और पुलिस घटनास्थल पर समय पर पहुंच सकेगी.
एसडीआरएफ को मिलेगी मोटर बोट वहीं जल प्रलय जैसी आपदा में रेस्क्यू करने के लिये एसडीआरएफ को मोटर बोट भी दी जाएगी. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश की पहाड़ी क्षेत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा प्रभावितों को राहत दिलाने के लिये तमाम अस्पतालों को सम्पूर्ण सुविधा लैस बनाया जायेगा. जिससे आपदा प्रभावितों को समय पर उपचार मिल सके. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश भर में 350 गांवों का पुनर्वास भी होना है जिसके लिये सरकार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: