पौड़ी: खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खिलाड़ियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण, DM ने दिए टिप्स
पौड़ी में युवा कल्याण विभाग की तरफ से 20 दिनों का प्रशिक्षण युवा खिलाड़ियों को दिया जा रहा है. जिसमें जिला स्तर के 25 खिलाड़ी जबकि, जिले के 8 विकासखंडों के 20-20 खिलाड़ी शामिल हैं.
देहरादून: पौड़ी में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें 20 दिनों का प्रशिक्षण युवा कल्याण के जरिए दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के जरिए युवा खिलाडी अपनी प्रतिभा को और निखार पाएंगे. दरअसल, 2017 से 2019 के दौरान आयोजित हुए खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को 20 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने दिए टिप्स खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए जिलाधिकारी ने इंडोर हॉल में खिलाड़ियों को खेल किट और खेल का जरूरी सामान देकर सम्मानित किया. जिले और राज्य का नाम रोशन करते रहने की प्रेरणा युवा खिलाड़ियों को देते जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी टिप्स भी दिए.
बताते चलें कि, युवा कल्याण विभाग की तरफ से 20 दिनों का प्रशिक्षण युवा खिलाड़ियों को दिया जा रहा है. जिसमें जिला स्तर के 25 खिलाड़ी जबकि, जिले के 8 विकासखंडों के 20-20 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: