Trains Canceled Today, 26 February 2022:  कभी खराब मौसम और कभी तकनीकि कारणों के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) को रोज कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज भी रेलवे की तरफ से 337 ट्रेनों को कैंसिल की गई है. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो सफर पर जाने ये जरूर जान लें कि कहीं आज आपकी ट्रेन रद्द या डायवर्ट तो नहीं की गई है. क्योंकि आज रेलवे ने यूपी, बिहार के अलावा कई राज्यों की ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है. इशके साथ ही 35 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. यह जानकारी हर दिन भारतीय रेलवे द्वारा शेयर की जाती है।


इस ऐप से मिलेगी रद्द ट्रेनों की जानकारी


अगर आप भी सफर से पहले अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं. लेकिन आपको ये भी बता दें कि रेलवे लगातार रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट को पडेट करता रहता है. इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी बेवसाइट से हासिल कर लें.


उत्तराखंड के कई छात्र Ukraine में फंसे, CM Dhami ने की Ajit Doval से बात | Russia-Ukraine Conflict


ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस


ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-


सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।


आपको स्‍क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा..उसपर क्लिक करें.


इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्‍प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्‍प भी होगा, अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें.


ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इन पर क्लिक करें.


Hardoi News: हिजाब पहनकर ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करने वाली 4 शातिर महिलाएं गिरफ्तार, तरीका आपको हैरान कर देगा