निकाय चुनाव से Uttarakhand में चली तबादला एक्सप्रेस, IAS और PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
IAS-PCS Transfer List: सभी अधिकारियों को तत्काल ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए गए है. 2 दिसंबर को नगरपालिकाओं और नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. उससे पूर्व ये तबादले हुए हैं.
IAS-PCS Transfers In Uttarakahnd:उत्तराखंड शासन ने बुधवार को 25 आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इनमे जहां कई जिलों के मुख्य नगर अधिकारियों को बदला गया है वहीं कुछ आईएएस अधिकारीयो को मुख्य विकास अधिकारी और शासन में अपर सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है. दूसरी तरफ कई पीसीएस अधिकारियो को अलग अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम की जिम्मेदारी और कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
अपनी नवीन तैनाती पर सभी अधिकारी तत्काल ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए गए है. बता दें 2 दिसंबर को नगरपालिकाओं और नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उससे पूर्व इन तबादलों का होना माना जा रहा था. अब शासन के द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है.
ये है तबादला सूची आप भी देखे-
IAS मनुज गोयल को MNA देहरादून से हटाया गया और अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया
IAS संदीप तिवारी को सीडीओ नैनीताल से हटाया गया , MD KMVN बने रहेंगे
IAS वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया
IAS अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया
IAS नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया
IAS दिनेश साशनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया
IAS दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया
पीसीएस अशोक कुमार पांडे को सीडीओ नैनीताल बनाया गया
पीसीएस ललित नारायण मिश्र को अपन निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून की दी गई जिम्मेदारी
पीसीएस श्याम सिंह राणा को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया
पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया
पीसीएस अनिल गरब्याल को महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया
पीसीएस दयानंद सरस्वती को GM गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया
IAS आशीष भटगाई को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर के अतिरिक्त प्रभार हटाया गया
PCS भवन सिंह चलाल को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर की दी गई जिम्मेदारी
पीसीएस राजकुमार पांडे डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया
पीसीएस रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया
पीसीएस अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया
IAS वरुणा अग्रवाल को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया
IAS अनामिका को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया
IAS आशीष कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाया गया
पीसीएस स्मिता परमार को
उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग बनाया गया
वही उम्मीद जताई जा रही है के जल्द ही कुछ जिला अधिकारियों को भी बदला जा सकता है जल्द एक और लिस्ट जारी हो सकती है|