उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में फिर चली तबादले की बयार, 27 ASP के हुए ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए एक बार फिर पुलिस महकमे में तबादले हो रहे हैं. बता दें कि 27 एएसपी को इधर-उधर किया गया है. पंचायत चुनाव से पहले हुए ये ट्रांसफर काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. खबरें ये भी है कि कुछ पुलिस अधीक्षक के भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में रविवार दोपहर एक बार फिर शासन द्वारा तबादला एक्सप्रेस चलाई गई. जिसके बाद 27 एडिशनल एसपी के तबादले कर दिए गए. इसमें लखनऊ कमिश्नरेट के दो एएसपी दिनेश कुमार पुरी और सुरेश चंद्र रावत शामिल हैं.
आगरा में एएसपी अपराध रहे राजेश कुमार सोनकर को देवरिया भेजा गया है. अलीगढ़ में एएसपी अपराध डॉ. अरविंद कुमार को कन्नौज भेजा गया है. अमेठी से दयाराम को चंदौली का एएसपी बनाया गया है. वहीं बाराबंकी में एएसपी उत्तरी के पद पर रहे रामसेवक गौतम को गोरखपुर में एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है. चंदौली से एएसपी प्रेमचंद को लखनऊ में विशेष जांच मुख्यालय भेजा गया है. फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण राजेश कुमार तृतीय को सहारनपुर नगर एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. जालौन से अवधेश सिंह को बाराबंकी एएसपी उत्तरी बनाया गया है. कन्नौज से विनोद कुमार को सोनभद्र में एएसपी के पद पर भेजा गया है.लखनऊ में एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत को सिद्धार्थनगर में एएसपी बनाया गया है.
मेरठ के एएसपी सिटी अखिलेश भेजे गए फिरोजाबाद
मेरठ में एएसपी नगर अखिलेश नारायण सिंह को फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण बनाया गया है. सोनभद्र से ओमप्रकाश सिंह द्वितीय को शामली भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में नक्सल एवं शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात अरुण कुमार दीक्षित को एडीजी वाराणसी जोन का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है. सिद्धार्थनगर से मायाराम वर्मा को आगरा में एएसपी क्राइम, राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रथम को अलीगढ़ एएसपी क्राइम, सहारनपुर एएसपी नगर विनीत भटनागर को मेरठ एएसपी नगर और उन्नाव एएसपी विनोद कुमार पांडे को अमेठी भेजा गया है.
वाराणसी एएसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार को बनाया गया लखनऊ का ADCP
वाराणसी एएसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह को एडीसीपी बनाकर लखनऊ भेजा गया है. गोरखपुर एएसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला को पीएसी 8वीं वाहिनी बरेली में उप सेनानायक बनाया गया है. देवरिया से डॉक्टर रामयश सिंह को पीएसी चौथी वाहिनी प्रयागराज में उप सेनानायक बनाया गया है. 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह को जालौन एएसपी बनाया गया है. यूपी 112 मुख्यालय में एएसपी शशि शेखर सिंह को उन्नाव में एएसपी बनाया गया है. लखनऊ में एडीसीपी दिनेश कुमार पुरी को वाराणसी का एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है. सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली में एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनाती दी गई है.
पुलिस मुख्यालय में एएसपी जयप्रकाश सिंह प्रथम को एटीएस में एएसपी बनाया गया है जबकि एटीएस में एएसपी आलोक कुमार शर्मा को सतर्कता अधिष्ठान में तैनाती दी गई है. एटीएस लखनऊ से दिनेश यादव को एटीसी सीतापुर भेजा गया है. एएसपी वाराणसी क्राइम अजय कुमार सिंह को वाराणसी में ही एएसपी सुरक्षा के पद पर तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ें
UP Coronavirus Update: 24 घंटों में सामने आए 100 केस, 98 प्रतिशत से ज्यादा है रिकवरी रेट