यूपी में ट्रांसजेंडर नेता सोनम को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, अखिलेश यादव को दिया 'श्राप'
ट्रांसजेंडर नेता सोनम ने बीजेपी का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को दिए 'श्राप' का भी जिक्र किया.
UP News: ट्रांसजेंडर नेता सोनम चिश्ती को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है. इसके साथ ही उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी एक बार फिर यूपी की सत्ता में वापसी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर ऐसा बयान दिया है कि जो सपा के समर्थकों को रास नहीं आएगा. सोनम ने कहा कि अखिलेश यादव को उनका श्राप है और वो अपने जीवन में कभी भी सत्ता में नहीं आएंगे.
बीजेपी के पक्ष में रथ यात्रा निकालेंगे- सोनम
सोनम ने कहा, "बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. (सपा प्रमुख) अखिलेश यादव को मेरा श्राप है कि वह अपने जीवन में कभी सत्ता में नहीं आएंगे." उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किन्नर समाज के लोग बीजेपी के पक्ष में रथ यात्रा निकालेंगे. प्रदेश में गठित यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड में सोनम चिश्ती को उपाध्यक्ष बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की तरफ से इसका आदेश जारी कर दिया गया है.
'उम्मीद है बीजेपी किन्नरों को टिकट देगी'
उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद सोनम चिश्ती उर्फ़ सोनम किन्नर ने कहा कि पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को राज्य मंत्री के बराबर दर्ज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख ट्रांसजेंडर है. जल्द ही उनका समाज बीजेपी के पक्ष में रथ यात्रा निकालेगा और घर घर जाकर केसरिया चावल बांटेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगामी चुनाव में पार्टी किन्नरों को भी 1-2 सीट देगी.
Noida Smog Tower: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने स्मॉग टावर का किया उद्घाटन, जानिए इसकी क्षमता