Uttarakhand Transport Department Recruitment 2022: उत्तराखंड परिवहन निगम में ड्राइवर (Driver) और कंडक्टर की भर्ती को लेकर पहले ही सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम (Transport Department) ने ड्राइवरों और कंटक्टरों के पदों की भर्ती को आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए भरने का फैसला लिया है. जिसे लेकर परिवहन निगम के कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. निगम के कर्मचारियों का आरोप हैं कि अगर ये भर्ती आउटसोर्स कंपनी के जरिये की गई तो भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी किए जाने की संभावना है. इस मामले पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास (Chandan Ram Dass) ने कहा कि किसी भी कीमत पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के युवाओं का अहित नहीं किया जाएगा.
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने दिलाया भरोसा
उत्तरांखड परिवहन निगम में भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराने की जिम्मेदारी रुड़की की एजेंसी SKSSSS को दी गई है. इस भर्ती के माध्यम से ड्राइवर के 233 पद और कंडेक्टर के 356 पदों को भरा जाएगा. जब इस मामले पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास से सवाल किया गया तो मंत्री ने भी साफ कहा कि वह भी आउट सोर्स से भर्ती कराने के विरोधी हैं और पहले भी दूसरे विभागों में इस तरह की जो भर्ती हुई है, उनमें गड़बड़ी की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि कई कर्मचारियों के द्वारा इसे लेकर शिकायत भी की गई हैं.
आउटसोर्स कंपनी को लेकर कही ये बात
मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि परिवहन निगम में शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि चालक और परिचालक की भर्ती आउट सोर्स के माध्यम से ही की जायेगी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिवहन निगम में जो एजेंसी भर्ती कर रही है, उसकी निगरानी की जाएगी और किसी भी कीमत पर उत्तराखंड के युवाओं का अहित नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक परिचालकों की तकरीबन साढ़े पांच सौ से ज्यादा भर्तियां की जानी है. लेकिन इसके लिए जिस तरह आउटसोर्स कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है उसे लेकर निगम के कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. ये लोग एजेंसी प्रथा को रोकने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-