UP Politics: परिवहन मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज- 'बिना सांसद बने प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो बन जाएं'
UP News: हरदोई में क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अखिलेश लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे.
![UP Politics: परिवहन मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज- 'बिना सांसद बने प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो बन जाएं' Transport Minister Dayashankar Singh targeted Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav In Hardoi UP News ANN UP Politics: परिवहन मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज- 'बिना सांसद बने प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो बन जाएं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/9df649b63c13bfefcd7987033e4c09921698164707300369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. उनका कहना है कि अखिलेश यादव बिना सांसद बने अगर प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो बन जाएं, उत्तर प्रदेश में अब की एक भी सीट समाजवादी पार्टी नहीं जीत पाएगी. उनका कहना है कि इश बार लोकसभा चुनाव में मैनपुरी वाली सीट भी सपा के हाथ से चली जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 सीट पाएगी.
जानकारी के अनुसार हरदोई के जीआईसी मैदान में क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साधु संतों पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य जब से बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ता से चुनाव हारे हैं, वह विक्षिप्त हो गए हैं. वह चाहते हैं कि ऐसी बयान बाजी करके वह चर्चा में आ जाएं.' उन्होंने कहा कि उनको अपनी इस कार्यशैली में सुधार करना चाहिए और ऐसी बयान बाजी से बचना चाहिए.
कांग्रेस को बताया समाप्त हो रही पार्टी
मणिपुर हिंसा पर मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत के आध्यात्मिक ताकत को बढ़ाना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म ही कहता है कि विश्व का कल्याण हो.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस अब देश में समाप्त हो रही पार्टी रह गई उस पर टिप्पणी क्या ही की जा सकती है.'
अखिलेश पर साधा निशाना
इसके अलावा सपा नेता आजम खान को एनकाउंटर का डर सताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सबका साथ, सबका विकास है और जो अपराध करेगा वह डरेगा, जो अपराधी नहीं है वह खुलेआम घूम रहा है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पीएम बनने के पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश बिना सांसद बने पीएम बन जाए तो बन जाए, यूपी में एक भी सीट सपा को नहीं मिलने वाली है. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस के खिलाफ मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी बनाई, डंडे खाए, जिस पार्टी के कारण जेल गए, आज उनकी आत्मा को उनका बेटा बेच रहा है और कांग्रेस से समझौता कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: सपा-कांग्रेस विवाद के बीच नरम पड़े अखिलेश यादव के सुर, कहा- 'कांग्रेस से कोई मतभेद नहीं, बस...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)