लखनऊ, एबीपी गंगा। आगरा हादसे को लेकर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों साथ बैठक की। बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिपोर्ट के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। आगे ऐसे हादसे न हो इस पर मंथन किया गया है।


परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी चालकों को महीने में चार छुट्टी मिले ये सुनिश्चित किया जायेगा। लंबी दूरी की बसों में हर हाल में दो ड्राईवर रहेंगे। मंत्री ने ये भी कहा कि रास्ते में भर पेट खाने के बाद नींद आ सकती है। इसके लिए ड्राइवर जहां भी स्टापेज लेकर भोजन करेंगे वहीं आधा घंटे आराम करने के बाद आगे की यात्रा करें। मंत्री ने ड्राइवर्स को वज्रासन करने का भी सुझाव दिया। परिवहन मंत्री ने कहा की एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी। त्यौहार के दिनों में टोल पर हैण्ड हेल्ड मशीन के साथ कर्मचारी लगाने का सुझाव भी दिया गया। सभी एआरएम से बसों के हालात पर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के 15 दिन में सर्विस मैनेजर हालात सुधारेंगे। जिनके ट्रैक रिकॉर्ड में दुर्घटनाएं हैं, उनको बस नहीं दी जायेगी। इसके अलावा सभी ड्राइवर्स की कानपुर में ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों का नया ड्यूटी चार्ट बनाने को भी कहा गया।


बैठक के बाद एमडी धीरज साहू ने कहा की लंबे रुट पर विभाग सबसे बेहतरीन बसेज चलाएगा। चार लाख किलोमीटर से कम चली बस को ही लान्ग रूट पर चलाया जायेगा। लॉन्ग रूट पर सबसे अनुभवी और अच्छे रिकॉर्ड वाले ड्राइवर लगाये जायेंगे। ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी सॉफ्टवेयर से लगाने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। 98 फीसदी बसों में स्पीड कण्ट्रोल डिवाइस लग चुका है। एक माह में बाकी में भी लग जायेगा। ड्राइवर्स के लिए जगह जगह विश्राम कक्ष की व्यवस्था कराई जायेगी।