प्रयागराज: ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर देश के कई हिस्सों के ट्रांसपोर्टर सोमवार से तीन दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं। ये हड़ताल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, टोल टैक्स की दरें बढ़ाए जाने और मध्य प्रदेश में बैरियरों पर प्राइवेट लोगों की तरफ से चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने के विरोध में है.


संगम नगरी प्रयागराज में हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. यहां कुछ लोग काम कर रहे हैं तो कुछ कामकाज ठप कर हड़ताल पर हैं. प्रयागराज से मध्य प्रदेश के लिए वाहन नहीं जा रहे हैं. यहां के ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को पहले दिन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया.


गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए टैक्स के विरोध में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चक्का जाम का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टरों के एक प्रमुख संगठन ने सोमवार से तीन दिन की हड़ताल की घोषणा की है. ट्रांसपोर्ट संगठन कोरोना की मार का हवाला देते हुए डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) में कमी के साथ रोड टैक्स और वस्तु एवं सेवा कर में छूट की मांग कर रहा है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने राज्य में सोमवार से बुधवार तक बुलाई गई हड़ताल को लॉकडाउन का नाम दिया है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: आगरा में कोरोना समीक्षा बैठक में बिगड़ी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत, नाक से निकला खून


BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं- हमारी सरकार आई तो सपा सरकार से भी बड़ी परशुराम की मूर्ति बनवाएंगे