कौशांबी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला कारागार में मुलाकातियों ने अपने चहेते बंदियों तक नशे का सामान पहुंचाने का नायाब तरीका खोज निकाला। भले ही बंदियों से मुलाकात करने वाले बड़े ही शातिराना अंदाज से उन तक नशे का सामान सप्लाई कर रहे थे लेकिन जेल प्रशासन की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। जेल में गांजे की सप्लाई की खबर मिलते ही बंदियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, कौशांबी जिला कारागार में एक मुलाकाती जेल में बंद अपने एक साथी से मिलने के लिए गया था। वह अपने साथ तमाम खाने की चीजें लेकर पहुंचा जिसमें गुड़ की ढेली भी था। इन्हीं गुड़ की ढेली के बीच उसने गांजे की एक पुड़िया रखी थी। तलाशी के लिए बंदी रक्षकों ने एक-एक मुलाकाती के सामानों की गहन चेकिंग शुरू कर दी। जिस मुलाकाती के गुड़ में गांजा था, जब उसका नंबर आया तो वह घबरा गया। बंदी रक्षकों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने जेलर को भी बुला लिया।
जेलर बीएस मुकुंद मौके पर पहुंच गए। शक होने पर उन्होंने सामान के चेकिंग की वीडियोग्राफी करवानी शुरू दी। गुड़ की ढेली को तोड़ा गया तो उसमें से गांजे की पुड़िया बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह जेल में बंद अपने एक बंदी के लिए गांजा लेकर जा रहा है। जेलर उसे पुलिस के हवाले करने की बात कहने लगे। इस पर मुलाकाती ने गलती के लिए माफी मांगा और दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही। जिसके बाद जेलर ने मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया।