Ballia News: बलिया जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सिकंदरपुर के नवरतनपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल पर सवार पिता और पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. राहगिरों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने हादसे के बारे में बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी मनोज कुमार (39) आज सुबह अपने पांच वर्षीय पुत्र आलोक और रोहित (20) के साथ अपनी मोटरसाइकिल से मटूरी गांव में किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल में टक्कर
राजेश कुमार तिवारी के अनुसार, मृतक मनोज कुमार नवरतनपुर गांव के पास पहुंचे थे, तभी बेल्थरा रोड की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस उपाधीक्षक तिवारी ने बताया कि बाइक सवार तीनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले की विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर परिवार साथ ही क्षेत्र के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए.
यह भी पढ़ें:
Azam Khan: आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट से लगा बड़ा झटका