(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, इतने लोगों की गई जान
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह जबरदस्त दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. वहीं, दो लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस ने स्कॉर्पियो कार का गेट तोड़कर मृत व्यक्तियों और घायलों को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंफर कोहरे की वजह से असंतुलित होकर दूसरी तरफ चल रही स्कॉर्पियो कार में जा घुसा, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया. मृतकों की पहचान रिंकू, अनीता, पवन के रूप में हो हुई है. वहीं, सुमन और सुभाष गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये स्कॉर्पियो कार आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और एम्बुलेंस को बुलाया. पुलिस ने शवों को कार से निकालने में मदद की. साथ ही उन्होंने घायलों को भी बाहर निकला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा बहुत खतरनाक था और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, मृतकों के परिवारवालों से भी जल्द से जल्द संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
कोहरे की वजह से हो रहा हादसों में इजाफ़ा
यूपी समेत भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में घने कोहरे के बीच सफर करना खतरे से खाली नहीं है. घने कोहरे की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी लोगों को सावधानी से ड्राइव करने की अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ डॉक्टर ने की छेड़खानी, नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा
क्या बीजेपी से डर गए हैं अखिलेश यादव? खुद किया ये बड़ा खुलासा