यूपी: देशद्रोह के आरोपी पत्रकार ने मांगी JRF परीक्षा में शामिल होने की अनुमति
देशद्रोह एवं दंगा भड़काने का प्रयास करने के आरोपी केरल निवासी पत्रकार कप्पन सिद्दीकी ने मथुरा की एक अदालत से जेआरएफ परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है.
मथुराः हाथरस गैंगरेप के बाद देशद्रोह के आरोप में पकड़े गए चार युवकों में से एक केरल निवासी कप्पन सिद्दीकी ने मथुरा की एक अदालत से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित जेआरएफ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी है.
सिद्दीकी के अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने बताया,‘‘ केरल के मल्लपुरम निवासी पत्रकार कप्पन सिद्दीकी ने जेआरएफ परीक्षा में शामिल होने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजू राजपूत की अदालत में अर्जी दाखिल की है. उन्हें यह परीक्षा पांच नवंबर को लखनऊ में देनी है.’’
कोर्ट ने दो नवंबर तक पुलिस से मांगी रिपोर्ट चतुर्वेदी के अनुसार न्यायाधीश ने कप्पन के संबंध में पुलिस से परीक्षा संबंधी जानकारी पर एक रिपोर्ट दो नवंबर तक देने के निर्देश दिए हैं और अदालत इस मामले पर उसी दिन फैसला सुनाएगी.
चार लोगों को किया था गिरफ्तार गौरतलब है कि पेशे से पत्रकार कप्पन सिद्दीकी को भी दिल्ली से हाथरस जाते समय तीन अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर देशद्रोह एवं दंगा भड़काने का प्रयास करने तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. चारों वर्तमान में मथुरा जिला जेल में बंद हैं. इनमें से तीन अन्य युवक अपनी जमानत की अर्जी दाखिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में हुई 551 लोगों की मौत, करीब 50 हजार नए मामले दर्ज