बिजनौर, एबीपी गंगा। काजीपुरा गांव में खुदाई के दौरान प्राचीन काल के आभूषण मिले हैं। खेत से आभूषण मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने खेत की भी जांच की है।


नहटौर के काजीपुरा गांव में ग्रामीण पिंडदान स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए मिट्टी भराव का कार्य कर रहे थे। ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रालियों से धर्मपाल सिंह के खेत से मिट्टी भरकर पिंडदान स्थल पर लाए थे। पिंडदान स्थल पर ट्रॉली से मिट्टी उतारते समय एक बड़े से मिट्टी के टुकड़े को तोड़ा गया तो उसमें आभूषण दिखाई दिए, जिन्हें एकत्रित कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।



पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दो बड़े कड़े एक छोटा कड़ा तीन स्प्रिंग व एक कड़े का टूटा भाग सौंपा हैं। आभूषण प्राचीन काल के पीली धातु के हैं। ग्रामीण उन्हें सोने के आभूषण बता रहे हैं। एसडीएम धामपुर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक किसान के खेत से धातु के छह आभूषण मिले हैं। इनका वजन दो किलो छह सौ 24 ग्राम है। इनमें एक कड़ा अर्ध चंद्रमा जैसा है। तीन स्प्रिंग की तरह हैं। इस सामान को सील करके सरकारी खजाने में जमा करा दिया है।