महोबा, एबीपी गंगा। श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ दो मंजिला मकान पर गिर गया। विशालकाय पेड़ गिरने से मकान धराशायी हो गया। मकान के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। ये हादसा देर रात करीब तीन बजे हुआ। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में थे।


रात में सोते वक्त अचानक पेड़ गिर जाने से सभी लोग मकान के मलबे में दब गए। रात में अचानक तेज आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए और आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 24 वर्षीय गायत्री और 16 वर्षीय दीपक को बचा लिया, लेकिन 50 वर्षीय गायत्री, 4 वर्षीय प्रशांत और 1 वर्षीय मासूम राज की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक सहित उपजिलाधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।


मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव में एक मकान पर पेड़ गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमे 50 वर्षीय गोरिबाई, उनका नाती राज और प्रशांत शामिल हैं।