हरिद्वार- देहरादून के बीच 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी, शुरू हुआ ट्रायल
रेलवे अब हाई स्पीड ट्रेन को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है. वहीं, हरिद्वार से देहरादून के बीच रेलवे 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है.
![हरिद्वार- देहरादून के बीच 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी, शुरू हुआ ट्रायल Trial run for High speed train between Haridwar and Dehradun ann हरिद्वार- देहरादून के बीच 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी, शुरू हुआ ट्रायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30133752/indian-railways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार: हरिद्वार से देहरादून के बीच अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी. रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारियों ने हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रायल शुरू कर दिया है. रविवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए पहली ट्रायल ट्रेन रवाना हुई.
अधिकारियों को दी जाएंगी रिपोर्ट
मुरादाबाद मंडल के एडीएन गणेश शंकर ने बताया कि हरिद्वार से देहरादून के बीच 100 की स्पीड से ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. आज ट्रायल के दौरान जो भी कमियां रेलवे ट्रैक में पाई जाएंगी, उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. उसके बाद कमियों को दूर करके ट्रेनों का सफल संचालन किया जाएगा.
रेलवे ने बरती एहतियात
ट्रेन के रवाना होने से पहले रेलवे की तरफ से जगह जगह घोषणा भी कराई गई, क्योंकि अभी हाल ही में ट्रेन ट्रायल में हरिद्वार के जमालपुर फाटक पर बड़ा हादसा हो गया था, जिसमे चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी, इसलिए इस बार ट्रेन के ट्रायल से पहले तमाम एहतियात रेलवे द्वारा बरते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
Gorakhpur: एडीजी के नेतृत्व में खाकी का श्रमदान, पुलवामा के शहीदों को किया नमन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)