अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद का आज जन्मदिन है. सर सैयद अहमद खान के 204वें जन्मदिन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, फज्र की नमाज के बाद यूनिवर्सिटी की जामिया मस्जिद में हुआ कुरान पाठ के बाद, सर सैयद मजारी में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद सर सैयद के बताए रास्ते पर चलकर शिक्षा का दीया जलाने का संकल्प लिया गया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आज का दिन सर सैयद डे दिवस के रूप में मनाया जाता है.


जामा मस्जिद में हुआ ऐतिहासिक कुरान पाठ


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 204वीं जयंती पर फज्र की नमाज के बाद आज विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में कुरान पाठ का आयोजन किया गया, इसके बाद कुलपति प्रो तारिक मंसूर और अन्य अधिकारियों ने सर सैयद की मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने सर सैयद की जयंती पर AMU के दुनिया भर में फैले लोगो के साथ अलीग समुदाय को बधाई दी और कहा कि आज हमारी जवाबदेही का दिन है. वह दिन आ गया है जब हम प्रतिज्ञा करना चाहते हैं सर सैयद के बताए रास्ते पर चलकर देश और राष्ट्र के विकास के लिए काम करें.


कौन थे सर सैयद अहमद खान


सर सैयद अहमद खान एक भारतीय शिक्षक और प्रभावशाली नेतओं में से एक थे. उन्होंने अलीगढ़ क्रांति की शुरूआत की थी. जिसके जरिए भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने का काम किया गया. उन्हें अपने समय का सबसे प्रभावशाली नेता कहा जाता है. कई इतिहासकार तो यह भी कहते हैं कि उनसे बड़ा मुस्लमान आज तक कोई पैदा नहीं हुआ. वह अपने जन्म से 200 साल आगे की बात करते थे.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, आज सीएम योगी, ओवैसी करेंगे सभाएं, अखिलेश PC के जरिए सरकार पर बोलेंगे हमला


उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अयोध्या, कहा- हमारे कण-कण में विराजमान है भगवान राम