बेटी पैदा होने की वजह से पति ने दिया Triple Talaq, न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है पीड़िता
यूपी के गाजियाबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि जब भी वो अपनी ससुराल में पहुंचती है तो उसे घर से भगा दिया जाता है. कहा जाता है कि उसे तलाक दिया जा चुका है.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं तीन तलाक लड़की पैदा होने को लेकर दिया गया है. इस पूरे मामले की तहरीर पीड़िता ने थाने में दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
महिला ने किया विरोध
थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की रहने वाली अंजुम नाम की महिला ने बताया कि जब से शादी हुई है, तभी से उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते हैं और दहेज को लेकर भी उत्पीड़न किया जाता रहा है. पीड़िता ने बताया कि जब वो गर्भवती हुई तो उससे कहा गया कि वो मेडिकल परीक्षण कराए. यदि लड़की हुई तो गर्भपात करा दिया जाएगा, इसका महिला ने विरोध किया तो उसे तीन तलाक देकर घर निकाल दिया गया.
घर से भगा दिया जाता है
पीड़िता का आरोप है कि 20 नवंबर 2020 से वो लगातार परेशान है. आरोप है कि जब भी वो अपनी ससुराल में पहुंचती है तो उसे घर से भगा दिया जाता है. कहा जाता है कि उसे तलाक दिया जा चुका है. पीड़िता का कहना है कि उसने तहरीर स्थानीय पुलिस को दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई. अब वो लगातार पुलिस के आला अधिकारियों के पास चक्कर काटने को मजबूर है.
पुलिस कर रही है गहन जांच
उधर इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है. अंजुम नाम की एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें तीन तलाक की बात बताई गई है. फिलहाल, पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.